टोक्यो: भारत के एचएस प्रणय और किदांबी श्रीकांत यहां जारी जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में हार गए हैं लेकिन मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं. प्रणय को शुक्रवार को चीन के दूसरे वरीय युकी शी ने 21-15, 21-14 से हराया. यह मैच 45 मिनट चला.
प्रणव और सिक्की ने हालांकि तीन गेम तक चले मुकाबले में दक्षिण कोरिया के सियोंग जेई सियो और हा नाम किम को 21-18, 9-21, 21-19 से हराया. यह मैच 58 मिनट चला. अगले दौर में प्रणव और सिक्की जापान के ताकुरो होकी और सायाका हिरोता से भिड़ेंगे।
दूसरी ओर, टूर्नामेंट के आठवें वरीय खिलाड़ी श्रीकांत को मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने हराया. 40 मिनट तक चले मुकाबले में विक्टर ने श्रीकांत को 21-17, 21-17 से हराया. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पांचवां मैच था. इस जीत के साथ विक्टर ने 3-2 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच से पहले दोनों के बीच की प्रतिस्पर्धा 2-2 से बराबरी पर थी. महिला सिंगल्स में गुरुवार को साइना नेहवाल और पीवी सिंधु की हार के साथ भारत की चुनौती पहले ही समाप्त हो चुकी है.
12 comments