ब्रिटिश एक्ट्रेस एमा वाटसन ने लैंगिंग समानता के लिए नया कैंपेन शुरू किया है। उन्होंने पुरुषों से अपील की है कि वे अपनी पत्नियों के सपने पूरा करने और उन्हें बिजनेस में बराबरी का दर्जा देने में मदद करें।
एमा बतौर यूएन की वुमन गुडविल एम्बैसडर दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की मीटिंग में बोल रही थीं।
उन्होंने कहा कि सितंबर में शुरू हुए “हीफॉरशी’ कैंपेन से हिलेरी क्लिंटन, प्रिंस हैरी जैसी सेलेब्रिटीज जुड़ रही हैं। एमा ने जेंडर इक्वेलिटी के लिए एक साल का पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया।
11 comments