मुंबई: बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘परमाणु’ का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस डायना पेंटी भी लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म का पोस्टर जॉन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जॉन और डायना दोनों आर्मी ऑफिसर के लुक में दिख रहे हैं. दोनों के गले में आईडी कार्ड भी लटका हुआ है और दोनों सेना के टैंकर्स के बीच खड़े हुए हैं.
बता दें कि ये फिल्म 1998 में राजस्थान के पोखरण में हुए सफल परमाणु परीक्षण पर बेस्ड है. फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होगी.
दोनों ही स्टार्स ने फिल्म के नए पोस्टर को शेयर किया है. जॉन ने लिखा है, ‘जॉइन अश्वत अपने मिशन पर है.’ डायना ने लिखा है, ‘देयर इज नो स्टॉपिंक अंबालिका.
इस फिल्म में जॉन और डायना पेंटी के अलावा बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में हैं. इसका निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं.
Join Ashwat in his mission. #Parmanu
@ParmanuTheMovie @kriarj @johnabrahament pic.twitter.com/DQmIn8KloF— John Abraham (@TheJohnAbraham) September 20, 2017
There is no stopping Ambalika. #Parmanu @ParmanuTheMovie @kriarj pic.twitter.com/mRxuKMr98U
— Diana Penty (@DianaPenty) September 20, 2017