देहरादून: सचिव गृह विनोद शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को जौलीग्राण्ट हवाई अड्डे पर हवाई अड्डा सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में
गणतंत्र दिवस और अर्द्धकुम्भ को विशेष ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। सचिव गृह विनोद शर्मा ने स्थानीय पुलिस और सी.आई.एस.एफ के अधिकारियों को समन्वय बनाकर चाक चैबन्द व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। श्री शर्मा द्वारा एअरपोर्ट अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों के साथ समूचे हवाई अड्डे परिसर का निरीक्षण भी किया गया।उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा के साथ ही पूर्ण रुप से सतर्कता बरतने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर ए.डी.एम (पी) प्रताप शाह, एअरपोर्ट अथाॅरिटी के अधिकारी के.कृष्ण कुुमार, एस.पी. इन्टेलिजेन्स विजय कार्की, भारतीय सेना के कर्नल श्री जोशी, वायुसेना के विंग कमाण्डर श्री मट्टू सहित एअर इण्डिया तथा जेट एअरवेज के अधिकारी भी मौजूद थे।