Online Latest News Hindi News , Bollywood News

झाँसी पुलिस ने खोला एरच थाना के प्रधान पाठा ग्राम की सनसनी हत्याकांड का मामला

झाँसी पुलिस ने खोला एरच थाना के प्रधान पाठा ग्राम की सनसनी हत्याकांड का मामला
उत्तर प्रदेश

झाँसी: 17/04/2017 को दोपहर थानाध्यक्ष एरच के ग्राम प्रधान पाठा ने सूचना दी बुलेरों up93x7576 गाड़ी के शीशे टूटे है ओर कोई वहा है नहीं पोलिस मौके पर पहुची तो पता चला की 200 मीटर दूर झड़ियो मे दो शव मिले।  माधव पुत्र मोहन लाल भसनेह, राहुल पुत्र पापुआ कुशवाहा भसनेह झाँसी इन दोनों की ह्त्या धार दार कुल्हाड़ी से की गई ओर दूसरे की ह्त्या हसिया से गला रेट कर की गई।

ह्त्या करने का कारण:- पुलिस को बताया उन अपराधियो ने की तंत्र मंत्र द्वारा 1000 रु0 से एक लाख बन जाते है जिससे माधव व राहुल को 2 लाख रु0 व्यवस्था करने को कहा गया लेकिन 2 लाख रु0 की व्यवस्था न हो पाने से लोगो ने उसकी हत्या कर दी। इन तीनों ने उसको पेसे का ललचा दिया की तुम 2 लाख लेकर आओ मे तुमको बहुत सारा धन उपलब्ध करवा दूगा तंन्त मंत्र द्वारा मगर माधव व राहुल के पास मात्र 50 हजार रु व्यव्स्था होने के कारण उनकी ह्त्या कर दी जिससे उनकी त्रांतर मंत्र क्रिया सही से नहीं हो पाई इस लिए इन तीनों ने उनको मर डाला।

वही झाँसी एसएसपी अखलेश चौरसिया का मामना है की ये लोग धन का लालचदेकर लोगो को चुना लगते थे ओर पेसा पूरा न देने पर इन लोगो ने हत्या कर दी

अपराधी

1) मामा उर्फ कमाल कुशवाहा पुत्र करञ्जु गुररा थाना निवाडी जिला टिकमगड एमपी
2) भानु उर्फ भजजु रायकवार पुत्र भुदार मुड़री कुलपहाड़ महोबा उप
3) किशोरी कुशवाहा पुत्र बलगुतती कुशवाहा पाठा थाना एरच जिला झाँसी उप

मुकदमा लिखा गया मुoअ0स0- 74/ 17 धारा 302

पकड़ने मे टीम ने सहयोग किया
पुलिस उप महानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
फरेंसिक टीम
सर्विलांस टीम डाग स्काओड़
व अन्य लोग

आकाश यादव झाँसी
 ब्यूरो चीफ

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More