जॉनी बेयरस्टा के नाबाद 60 रन की बदौलत इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से रौंद दिया। दक्षिण अफ्रीका को 142 रन पर रोकने के बाद मेजबान इंग्लैंड ने एख विकेट खोकर 33 गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया।
पहले और एकमात्र विकेट के रूप में जेसन रॉय(27) के आउट होने के बाद बेयरस्टो ने एलेक्स हेल्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को शानदार जीत दिला दी। हेल्स ने 38 गेंद में 47 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 3 चौके और दो छक्के लगाए। लेकिन मुकाबले में रोमांच पैदा किया लगभग एक साल बाद टी 20 खेलने वाले बेयरस्टो ने। बेयरस्टो ने 35 गेंदों ने 60 रनों की धमकेदार पारी खेली जिसमें 6 चौके और दो छक्के शामिल थे।
इंग्लैंड की जीत की नींव हालांकि उसके गेंदबाजों ने रखी जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट पर 142 रन के स्कोर पर रोका।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डिविलियर्स ने नाबाद 65 जबकि फरहान बेहरदीन ने नाबाद 64 रन की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 110 रन की अटूट साझेदारी की। दोनों उस समय मैदान पर उतरे जब दक्षिण अफ्रीका की टीम 32 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।
इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने 36 रन देकर दो विकेट चटकाए। लियाम डासन ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन खर्च किए जबकि डेब्यू कर रहे मेसन क्रेन ने चार ओवर में 24 रन दिए।