ऋषिकेश: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड (टीएचडीसीआईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री डी.वी. सिंह 10 अक्टूबर, 2017 को उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सचिवालय, देहरादून में मिले। इस अवसर पर उनके साथ निदेशक (कार्मिक) श्री एस. के. बिस्वास व उप महाप्रबन्धक, श्री ए.के. चावला भी उपस्थित रहे।
माननीय मुख्यमंत्री के साथ यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में हई। इस दौरान उत्तराखण्ड में टीएचडीसीआईएल की निर्माणाधीन परियोजनायें यथा- टिहरी पम्प स्टोरेज प्लांट (1000 मेगा वाट), विष्णुगाड पीपलकोटी हाइड्रो इलैक्ट्रिक प्रोजेक्ट (444 मेगा वाट) तथा बोकांक बेलिंग हाइड्रो इलैक्ट्रिक प्रोजेक्ट (330 मेगा वाट) आदि पर चर्चा हुई। इसके साथ ही उत्तराखण्ड में भावी जल विद्युत परियोजनाओं के विकास पर भी चर्चा की गयी।
टिहरी व कोटेश्वर जल विद्युत परियोजनाओं तथा गुजरात के पाटन व द्वारका में पवन ऊर्जा परियोजनाओं की कमीशनिंग के उपरांत टीएचडीसी की कुल संस्थापित क्षमता 1513 मेगावाट हो गयी है। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक संस्थान होने के साथ ही एक मिनी-रत्न (कटेग्री-प्रथम) व शेड्यूल ‘ए’ दर्जा प्राप्त संस्थान है ।