देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी भी योगदान दे रहे हैं। इस अभियान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए टीम इंडिया ने स्वच्छता ही सेवा कैंपेन शुरू किया है।
Join #TeamIndia in ‘Swachhata Hi Seva’ movement @narendramodi @PMOIndia @imVkohli @ImRo45 @ajinkyarahane88 @hardikpandya7 @RaviShastriOfc pic.twitter.com/NkRk7mhpxe
— BCCI (@BCCI) October 1, 2017
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे से पहले टीम इंडिया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे है। ये वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अंकाउट कर शेयर किया है और ये संदेश भी देते दिख रहे हैं कि कचरे की सही जगह डस्टिबन है। जहां सब जगह इस काम की प्रंशासा हो रही है वहीं, ऑस्ट्रेलियन पत्रकार डेनिस फ्रीडमैन ने टीम इंडिया का मजाक उड़ाया। अपने टि्वट में इस पत्रकार ने लिखा कि टीम इंडिया कचरा पेटी में कचरा फेंक कर बड़ा महसूस कर रही है।
https://twitter.com/DennisCricket_/status/914405966812110848
इस तरह के मैसेज को पढ़कर क्रिकेट फैंस चुप नहीं रहे, उन्होंनें भी करारा जवाब दिया।
Its an achievement! Imagine, cleaning the rail tracks.
— VoAW (@awassae) October 1, 2017
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब ऑस्ट्रेलियन पत्रकार ने इस तरह की ओछी हरकत की है, इससे पहले भी टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को सफाई वाला कहकर वो बुरी तरह फंस चुके हैं।