नई दिल्ली: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए शादी का रिश्ता आता है. लेकिन इस बार किसी लड़की ने नहीं, बल्कि लड़के के उनको शादी का प्रस्ताव भेजा है.
हाल ही में लाहौर में वर्ल्ड इलेवन और पाकिस्तानी टीम के बीच खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के दौरान एक पुलिसकर्मी को ऐसा पोस्टर पकड़े हुए देखा गया, जिसमें उसने लिखा है विराट मैरी मी. इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
पुलिसकर्मी के हाथ में जो पोस्टर था, उसमें लिखा था, ‘विराट मैरी मी (विराट मुझे शादी करो).’ जाहिर है, इस पुलिसकर्मी के प्रस्ताव पर विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा खुद के बेहद असहज महसूस कर रही होंगी.
भले ही भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में कड़वाहट हो, लेकिन वहां भी क्रिकेट के दीवानों की कमी नहीं है, जो भारतीय खिलाड़ियों के दीवाने हैं. लोग इस वायरल फोटो पर खूब कमेंट कर रहे हैं.
https://twitter.com/Pathan_007_/status/908726171122196480
सोशल मीडिया पर लोग इस फोटों का खूब मजाक उड़ा रहे हैं और इसपर कमेंट भी कर रहे हैं. कोहली की फैन फॉलोविंग वैसे तो दुनियाभर में हैं और दुनियाभर से उनको शादी के रिश्ते आते रहते हैं, लेकिन इस तरह का यह पहला प्रपोजल है.