श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट को तीन दिन में खत्म करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने कैंडी में भारत का 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। कप्तान विराट कोहली ने पूरी टीम की मौजूदगी में तिरंगा फहराया।
कोहली ने इस दौरान स्वदेश में देशवासियों को बधाई दी और कहा कि बचपन से ही 15 अगस्त हमेशा उनके लिए ‘विशेष’ होता था क्योंकि इस दिन उनके पिता का जन्मदिन भी होता था।
कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो संदेश में कहा, ‘‘मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देना चाहता हूं। मेरा दिन रोजाना भारतीय होने के गौरव से भरा होता है। लेकिन इस विशेष दिन यह अहसास बिलकुल ही अलग स्तर पर होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह एक से अधिक कारण से मेरे लिए विशेष दिन है। इस दिन मेरे पिता का जन्मदिन भी होता है इसलिए यह दिन हमेशा मेरे और मेरे परिवार के लिए विशेष होता था। ’’ इस मौके पर कोहली ने याद किया कि बचपन में वह कैसे अपने मित्रों और परिवार के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते थे।
Wishing everyone a very Happy Independence Day. It's more special for me since it's my Father's B'day also. 😊 #IndependenceDayIndia #JaiHind pic.twitter.com/ab01WBdu8i
— Virat Kohli (@imVkohli) August 15, 2017
उन्होंने कहा, ‘‘इस दिन की मेरी सबसे प्यारी याद बेशक अपने दोस्तों और परिवार के साथ पतंग उड़ाना है। जहां देखो वहां भारतीय ध्वज को देखकर मैं इस दिन का लुत्फ उठाता था।’’ कोहली ने कहा, ‘‘इस दिन का पूरा लुत्फ उठाइये, अपने दिल में भारतीय होने का गौरव महसूस कीजिए और हमेशा इस अहसास को जीवित रखें। जय हिंद।’’ कोहली और कोच रवि शास्त्री ने जब आगे बढ़कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तो सहायक स्टाफ के साथ 15 सदस्यीय भारतीय टीम मौजूद थी।
ध्वज फहराने के बाद राष्ट्रीय गान भी गाया गया।
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का 3-0 से क्लीनस्वीप करने वाली भारतीय टीम अब पांच मैचों की वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 मैच की तैयारी कर रही है। वनडे सीरीज की शुरुआत 20 अगस्त को दांबुला में होगी।