टीम इंडिया से बाहर चल रहे बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने यो-यो टेस्ट को पास कर लिया है। बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उन्होंने ये टेस्ट पास किया। इस तरह से अब उनकी टीम इंडिया में वापसी की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज डालकर ये जानकारी शेयर की। ख़राब फिटनेस और प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर हुए सुरेश रैना पिछले कुछ दिनों से अपनी फिटनेस पर ख़ासा ध्यान दे रहे थे। इससे पहले रैना यो-यो टेस्ट पास करने में नाकाम रहे थे। इससे पहले युवराज सिंह ने भी हाल ही में यो-यो टेस्ट पास किया था। युवराज कई प्रयासों के बाद इस टेस्ट को पास करने में सफल हुए थे।
यो-यो टेस्ट में पास होने के बाद 31 साल के रैना ने कहा, “एनसीए में कई दिनों के हार्डवर्क के बाद आज मैंने अपना यो-यो और फिटनेस टेस्ट पास कर लिया। सभी अधिकारी, ट्रेनर और कोच को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। एनसीए में आकर ट्रेनिंग करना मेरे लिए हमेशा प्ररेणादायी रहा है।”
गौरतलब है कि बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए यो-यो टेस्ट को पास करना अनिवार्य कर दिया है। यो-यो टेस्ट में किसी भी खिलाड़ी को पास करने के लिए कम से कम 16.1 के पैमाने को पूरा करना जरुरी होता है। आपको बता दें टेस्ट और वनडे टीम से रैना लगभग 2 साल से बाहर चल रहे हैं। इसी साल फरवरी में रैना ने टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था।
रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में सुरेश रैना का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए उन्होंने 5 मैचों में महद 100 रन बनाए थे और यूपी की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। यो-यो टेस्ट पास करने के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल होने की रैना की उम्मीदें जरूर बढ़ी होंगीं।