मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने सालों के फ़िल्मी करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं लेकिन उनकी सिर्फ एक फिल्म ऐसी है जिसे पिछले 18 साल से बार-बार टीवी चैनल पर दिखाया जा रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बी की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के बारे में. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल निभाया था. फिल्म की कहानी भी अच्छी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गयी थी मगर इसके बावजूद इस फिल्म को टीवी चैनल पर बार-बार दिखाया जाता है. कभी कभार तो ये फिल्म एक हफ्ते में 3 बार भी दिखाई गयी है. ‘सूर्यवंशम’ टीवी पर सबसे ज्यादा बार दिखाए जाने वाली फिल्म बन गयी है. लोगों को तो इसके डायलॉग भी याद हो गए हैं. फिल्म ने 21 मई को रिलीज़ के 18 साल पूरे किये, ऐसे में आपको बताना चाहेंगे कि आखिर क्यों इस फिल्म को बार बार टीवी पर दिखाया जाता है.
अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम साल 1999 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गयी थी. उस वक़्त बिग बी का करियर भी ठीक नहीं चल रहा था. ऐसे में कहानी अच्छी होने के बावजूद लोग फिल्म देखने थिएटर तक नहीं गए. लेकिन अब तो आलम ये है कि बच्चा-बच्चा इस फिल्म को एक नहीं बल्कि 10 बार तो देख चूका है. वजह है इस फिल्म का टीवी पर बार-बार प्रसारण. लोग सालों से ये सोच-सोच कर परेशान हैं कि आखिर इस फ्लॉप फिल्म को बार-बार चैनल पर क्यों दिखाया जाता. अब जबकि फिल्म नें 18 साल पूरे कर लिए हैं तो आपको बताना चाहेंगे कि ये फिल्म अगले 82 वर्ष तक इसी तरह टीवी पर बार-बार दिखाई जाएगी और इसका कारण यह है कि चैनल ने ‘सूर्यवंशम’ की रिलीज के वक्त इसके प्रसारण के राइट्स 100 साल के लिए खरीद लिए थे.
फिल्म के 18 साल पूरे होने की खबर अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा ‘सुर्यवंशम के 18 साल पूरे हुए.. धमाकेदार कहानी, जो टीवी पर कई बार दिखाई जाती है. मैं ऐसे लोगों से मिल चुका हूं, जो इसे बेहद पसंद करते हैं.’