ब्राजील के एक कोर्ट ने पेरिस सेंट-जर्मैन के स्टार फुटबॉलर नेमार पर कर चोरी के मामले में 1.19 मिलियन डॉलर (लगभग 7 करोड़ रूपये) का जुर्माना लगाया है। न्यायिक सूत्रों के मुताबिक, नेमार और उनके पिता का हिसाब देखने वाली तीन अन्य कंपनियों पर भी जुर्माना लगाया गया है।
गौरतलब है कि साल 2015 के सितंबर महीने में नेमार के 62.2 मिलियन डॉलर की संपत्ति को गारंटी के तौर पर सीज कर दिया गया था। न्यायाधीश कार्लोस मुटा ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, “नेमार और उनके प्रतिनिधियों ने अंतिम निर्णय में देरी करने के लिए अपील प्रक्रियाओं का उपयोग करके गलत किया है।”
हालांकि, नेमार के प्रतिनिधियों ने अभी तक इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। वैसे, नेमार पर लगाया गया जुर्माना उस रकम का मात्र दो प्रतिशत है, जो नेमार ने इनकम टैक्स से छुपा कर रखा था। इससे पहले नेमार का सांतोस से अपने ट्रांसफर को लेकर भी टैक्स चोरी मामले में फंस चुके हैं।
आपको बता दें, ये पहला मौका नहीं है जब कोई फुटबॉलर टैक्स चोरी के आरोप में फंसा है। इसी साल रोनाल्डो पर भी लगभग 14.7 मिलियन यूरो टैक्स चोरी करने का आरोप लगा था। जिसके बाद रोनाल्डो को कई बार कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ा था। वहीं, लियोनल मेसी भी टैक्स चोरी विवाद में फंस चुके हैं, जिसमें कोर्ट ने उन्हें 21 महीने की सजा सुनाई थी।