देहरादून: नगर विकास मंत्री/शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने देहरादून नगर को सुन्दर बनाने के उद्देश्य से ट्रान्सपोर्ट नगर क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा एक सप्ताह के भीतर ड्रेनेज, सड़क, बिजली, पार्किंग को व्यवस्थित करने के लिए ठोस कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा सरकार की पहली प्राथमिकता देहरादून नगर को शत् प्रतिशत सीवरेज, ड्रेनेज की व्यवस्था देना है। मंत्री ने कहा ट्रान्सपोर्ट नगर को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा। अभी तक ट्रान्सपोर्ट नगर का बडा भाग एमडीडीए के पास है। इस भाग के सड़क, ड्रेनेज, पार्किंग व्यवस्था को एमडीडीए ठीक करेगा। इसके पश्चात् नगर निगम व एमडीडीए के अधिकारी मिलकर विधिक राय लेकर इस क्षेत्र को नगर निगम को हस्तांतरित किया जाएगा। मंत्री ने कहा एक सप्ताह के भीतर इस क्षेत्र का अतिक्रमण हटा लिया जाए और टेण्डर प्रक्रिया प्रारम्भ कर लिया जाए। आगामी 16 जून तक पुनः मंत्री द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इसके पूर्व ट्रान्सपोर्ट नगर से सम्बंधित यूनियन के पदाधिकारी इस क्षेत्र को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से मंत्री से भेंटवार्ता की थी। इस दौरान इस क्षेत्र के रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान मेयर विनोद चमोली, एमडीडीए उपाध्यक्ष विनय शंकर पाण्डेय, एमडीडीए सचिव पी0सी0दुमका आदि थे।