नई दिल्लीः ट्रेन संख्या 12741 (वास्को द गामा-पटना) एक्सप्रेस की 14 कोचें (शयनयान श्रेणी की 12 कोचें-एस 2 से एस 11, एसई 1, एसई 2, सामान्य श्रेणी के दो कोच, जीएस 1, जीएस 2) 24 नवंबर 2017 को उत्तर प्रदेश के इलाहबाद रेल खंड स्थित माणिकपुर स्टेशन के निकट स्टार्टर सिग्नल (दोहरी लाइन, ए रूट) के पास सुबह 4.18 बजे पटरी से उतर गई।
रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रूपये, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रूपये तथा साधारण रूप से घायलों को 50,000 रूपये अंतरिम राहत के तौर पर देने की घोषणा की है।
रेलवे सुरक्षा आयुक्त (उत्तर-पूर्वी खंड) इस दुर्घटना की जांच करेंगे।
इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में 3 यात्रियों की मृत्यु हुई है, 3 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं तथा 6 यात्री मामूली तौर पर घायल हुए हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलने के पश्चात रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष श्री अश्विनी लोहानी, उत्तर-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री एम सी चौहान, इलाहबाद के डीआरएम श्री एस के पंकज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे।
राहत और बचाव:
- दुर्घटना राहत मेडिकल वैन (एआरएमवी), इलाहबाद को 04.35 बजे आदेश जारी किया गया, यह 05.05 बजे रवाना होकर 06.35 बजे घटनास्थल पर पहुंची।
- दुर्घटना राहत मेडिकल वैन (एआरएमवी), सतना को 04.35 बजे आदेश जारी किया गया जो 06.35 बजे पहुंची।
- दुर्घटना राहत मेडिकल ट्रेन (एआरटी) इलाहबाद को 04.35 बजे आदेश जारी किया गया,10 बजे रवाना होकर यह घटनास्थल पर 07.08 बजे पहुंची।
- दुर्घटना राहत मेडिकल ट्रेन (एआरटी/सीएनबी) के साथ 140 टी क्रेन को आदेश जारी किया गया, यह 06.45 बजे रवाना हुई।
- 750 यात्रियों समेत 7 कोचों के आगे के हिस्सों को घटनास्थल से 07.25 बजे तक हटाकर लाइन को खाली किया गया।
- शेष 450 यात्रियों के लिए माणिकपुर स्टेशन से एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की गई जो 09.40 बजे माणिकपुर पहुंची।
6 comments