लखनऊ: राजधानी में ट्रैफिक कंट्रोल और अतिक्रमण रोकने के लिए चलाये जा रहे ‘आपरेशन क्लीन चौराहा’ के तहत शनिवार को हजरतगंज इलाके में अभियान चलाया गया। इस अभियान की शुरुआत अवंतीबाई से दारूलशफा होकर नगर निगम कार्यालय के सामने से हजरतगंज चौराहे तक की गयी। जिसमें यातायात पुलिस की टीम के साथ नगर निगम का प्रवर्तन दल भी मौजूद था।इस अभियान के अन्तर्गत अवैध रूप से संचालित डग्गामार वाहनों के सीज की कार्यवाही, नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही, चौराहे के 100 मीटर के अन्दर अवैध रूप से लगाये गये ठेले व खुम्चे तथा दुकानों द्वारा किये गये अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये सम्पूर्ण क्षेत्र को सुव्यवस्थित कराया गया। इस कार्यवाही में मौके से 12 चार पहिया वाहन तथा 20 दो पहिया वाहनों को क्रेन से उठाकर सीज किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक यातायात ब्रजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियान के तहत शनिवार को चलाये गए अभियान के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात के साथ भारी संख्या में यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अभियान शहर के सभी प्रमुख चौराहों/तिराहों पर यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए चलाया जा रहा है। अभियान के तहत गाड़ी के कागज न दिखा पाने के कारण 968 वाहनो का चालान, 4 वाहनो को सीज, ओवर लोडिंग के चलते 13 वाहनो का चालान, 32 वाहन क्रेन द्वारा उठाये गए एवं 162550 रुपये शमन शुल्क वसूला गया।
7 comments