देहरादून: उत्तराखंड क्रान्ति दल के पूर्व केन्द्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन के गुसाई के नेतृत्व में रायपुर ग्राम सभा और आसपास की महिलाओं ने रायपुर इलाके में शराब की दुकानों को बन्द करने हेतु देहरादून के जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
ग्यापन में कहा गया है कि रायपुर बाजार में शराब की दुकानों को बन्द करने हेतु यूकेडी ने 5 साल पहले भी प्रदर्शन किया था, तब शराब कारोबारियों और दल के कार्यकर्ताओ के मध्य काफी नोकझोक व शराब कारोबारियों द्वारा हवा में पिस्तौल लहराने के बाद बीच बचाव में आये पुलिस व तहसीलदार द्वारा सप्ताहभर में शराब की दुकानों को बन्द करने का ठोस आश्वासन दिया था, जो कि आज लगभग 5वर्ष बाद भी झूठ साबित हुआ।
गुसाई ने कहा कि गत सप्ताह से रायपुर इलाके की स्थानीय महिलाएँ वहाँ शान्तिपूर्वक धरने पर बैठी थीं जिनके ऊपर कुछ लोगों ने प्राणघातक हमला भी किया, दल महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा भी जिला प्रशासन से चाहता है। उन्होने कहा कि रायपुर बाजार में शराब की दुकानों के पास ही गुरूकुल, केन्द्रीय विद्यालय, मन्दिर, गुरूद्वारा और लोगों का सभी प्रकार की खरीददारी का मुख्य बाजार है।
सड़क के दोनों ओर शराब की दुकानों के कारण अक्सर जाम व शराबियो द्वारा महिलाओं, लड़कियों व बच्चों के साथ बत्तमीजी की जाती है, पुलिस में भी कई बार की शिकायतों का भी लाभ नहीं हुआ। उन्होने जिलाधिकारी से रायपुर बाजार के दोनों ठेको को बन्द करने की मांग की।
जिलाधिकारी देहरादून ने जिला आबकारी अधिकारी से बात कर जल्दी ही समस्या के समाधान का ठोस आश्वासन लोगों को दिया।
इस अवसर पर अमित वर्मा,विनीत उनियाल, समीर मुखर्जी, जिला पंचायत सदस्य मंजू डोभाल, प्रमिला, नंदिपा, अंजली उनियाल, लक्ष्मी, अंजू, सीमा, प्रधान राजेश कुमार,उत्तम रावत, योगम्बर राणा, शीला, विनीता, कविता, अनीता, अल्का, उर्मिला, सीमा, शीला सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।