नई दिल्ली: भाजपा के राज्यसभा सांसद डाॅ. विकास महात्मे ने राज्यसभा में डाॅक्टरों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। विकास महात्मे ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोई डाॅक्टर जान-बूझकर मरीज को नुकसान नहीं पहुंचाता है फिर भी डाॅक्टरों के खिलाफ लगातार हमले बढ़ते जा रहे हैं जिस पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। गौरतलब है कि मुंम्बई मे डाॅक्टरों के खिलाफ हाल ही में हुई हिंसा के बाद देशभर के डाॅक्टर हड़ताल पर जाने की बात कह रहे हैं। दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स प्रवक्ता डाॅ. अमित गुप्ता ने इस मामले पर कहा कि डाॅक्टर संघ मुम्बई में हुए इस हमले की निंदा करता है साथ ही इस हमले से जुड़े अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग करता है। डाक्टरों के काम में रुकावट करना सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार एक गैरजमानती अपराध माना जाता है। हालांकि इस बीच डाॅक्टरों के ऊपर लगातार हमले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा देखा गया है कि अस्पताल में मरीज के साथ आयी भीड़ अक्सर उग्र हो जाती है और डाॅक्टरों को भारी असुविधा और अपमान का सामना करना पड़ता है। जिस पर सरकार और प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।
2 comments