नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कल तमिलनाडु के लिए रु. 2014.45 करोड़ की केंद्रीय सहायता जारी की। केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने मार्च 23, 2017 को तमिलनाडु को यह सहायता प्रदान करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की थी।
तमिलनाडु को दी जा रही इस सहायता में सूखे (खरीफ) के लिए 1748.28 करोड़ रुपये, समुद्री तूफान ‘वार्धा’ के लिए 264.11 करोड़ रुपये और राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के लिए 2.06 करोड़ रुपये की सहायता शामिल है।
तमिलनाडु सरकार ने राज्य में सूखे और समुद्री तूफान वार्धा को देखते हुए केंद्रीय सहायता के लिए ज्ञापन भेजा था।
भारत सरकार ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल तमिलनाडु भेजा था। इस दल की सिफारिशों और राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की उप-समिति की सिफारिशों के आधार पर उच्च स्तरीय समिति ने उपरोक्त केंद्रीय सहायता का अनुमोदन किया।
7 comments