एटा: थाना पिलुआ पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर भदवास बार्डर पर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक कैन्टर, एक स्विफ्ट कार, एक तमंचा, जीवित व खोखा, फर्जी नम्बर प्लेट व ड्राइविंग लाइसेन्स कारतूस बरामद हुए। कैन्टर की तलाशी लेने पर उसमें कुछ कबाड़ और टूटे हुए सामान के अन्दर बने कैबिन में रखी 120 पेटी गैरप्रान्तीय अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। प्रत्येक बोतल पर त्वलंसम ैजंहम अंकित है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये है। अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि शराब की तस्करी अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर करते हैं। कैन्टर में कबाड़ भरकर तथा अन्दर की तरफ बने कैबिन में शराब छुपाकर कुशीनगर बेचने जा रहे थे। स्विफ्ट डिजायर गाड़ी पुलिस से निगरानी व बचाव के लिये कैन्टर के पीछे-पीछे चलती है। पुलिस से बचने के लिए हम फर्जी नम्बर प्लेट व ड्राइविंग लाइसेन्स का भी प्रयोग करते है। इस संबंध में थाना पिलुआ पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
’’पुलिस टीम द्वारा किये गये सराहनीय कार्य हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा 15000 रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।’’
गिरफ्तार अभियुक्त
1- संदीप कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी टुड़ला थाना पंजोखरा जिला अंम्बाला हरियाणा।
2- सचिन पुत्र नरेश शर्मा निवासी बल्देव नगर थाना बल्देव नगर जिला अंम्बाला हरियाणा।
3- गुरूपेज पुत्र कुलदीप सिंह निवासी खण्ड़ला थाना गगौजी जिला सहारनपुर।
बरामदगी
1- 120 पेटी अंग्रेजी शराब त्वलंसम ैजंहम पंजाब प्रान्त, कीमत करीब 18 लाख रूपये।
2- एक कैण्टर नम्बर एचआर 65, 7424।
3- एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नम्बर एचआर 37 ड़ी 5740।
4- एक तमंचा 315 बोर व 6 जीवित व 1 खोखा कारतूस
5- एक फर्जी नम्बर प्लेट व ड्राइविंग लाइसेन्स।