खीरी: थाना ईसानगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर तीन लुटेरों साबिर, धारे उर्फ रामधार व रामपाल को बरदहिया बाजार के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट/चोरी के सोने/चाॅदी के जेवरात, 5000 रूपये, एक तमंचा 12 बोर, 2 जीवित कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त साबिर के विरूद्ध जनपद खीरी के थाना ईसानगर पर चोरी, लूट, हत्या का प्रयास आदि के एक दर्जन अभियोग तथा अभियुक्त धारे उर्फ रामधार के विरूद्ध थाना ईसानगर पर आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-साबिर निवासी ग्राम त्रिकोलिया थाना ईसानगर जनपद खीरी ।
2-धारे उर्फ रामधार निवासी ग्राम त्रिकोलिया थाना ईसानगर जनपद खीरी ।
3-रामपाल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना ईसानगर जनपद खीरी ।
बरामदगी
1-लूट/चोरी के सोने/चाॅदी के जेवरात, 2-5000 रूपये
3-एक तमंचा 12 बोर, 2 जीवित कारतूस