एटा: थाना जैथरा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर परौली भट्ठा के पास तीन वाहन चोरों/लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तांे के कब्जे/निशादेही पर चोरी/लूट की 16 मोटर साइकिलें, दो तमंचे 315 बोर बरामद हुए । पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि साथियों के साथ जनपद एटा के थाना जैथरा के आसपास से मोटर साइकिल चोरी/लूट करते हैं और उनके फर्जी कागजात तैयार कर ग्राहक मिलने पर बेच देते हैं। इस संबंध में थाना जैथरा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भ्ेाजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-सतेन्द्र कुमार निवासी लालपुर थाना जैथरा जनपद एटा ।
2-लालू निवासी छोटी जरारी थाना जैथरा जनपद एटा ।
3-राकेश मिस्त्री निवासी गड़िया सुहागपुर थाना जैथरा जनपद एटा ।
बरामदगी
1-चोरी/लूट की 16 मोटर साइकिलें 2-दो तमंचे 315 बोर