मिस्र: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने इस मिसाल को सच कर दिखाया है कि पुलिस के मुख्य काम देश के नागरिकों की रक्षा करना ही होता है। यह वीडियो मिस्र का बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर हो रही पुलिसवाले की तारीफ
दरअअसल एक पांच साल का बच्चा जिसका घर तीसरी मंजिल पर था वह खेलते-खेलते बालकनी तक आ गया और न जाने कैसे उसका पैर फिसला और वह बालकनी पर आकर लटक गया और चिल्लाने लगा। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को बचाने के लिए कारपेट बिछाने को कोशिश ही कर रहे होते हैं कि वह नीचे गिर जाता है। तब ही एक पुलिसवाला बच्चे को कैच करने के लिए अपने हाथ फैला देता है। बच्चा उनके हाथ से छूट तो जाता है, लेकिन वह जिस फोर्स से नीचे आ रहा था वह कम हो जाता है और बच्चे को ना के बराबर चोट लगती है। जिस पुलिसवाले ने बच्चे को कैच करने की कोशिश की थी उसको थोड़ी चोट लगी है। इस वीडियो को वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हर कोई पुलिसवाले की तारीफ हो रही है।
पंजाब केसरी