देहरादून: श्री नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति द्वारा दून इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून में आयोजित तेजाब से प्रभावित बच्चों के उत्थान हेतु प्रेस्टीज वाॅक कार्यक्रम का उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल जी द्वारा शुभारम्भ किया गया।
प्रेस्टीज वाॅक कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष द्वारा समिति के माध्यम से विभिन्न प्रदेशों से 28 तेजाब पीड़ित व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह एवं राहत राशि के चेक वितरित किए गये। कार्यक्रम में तेजाब पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों ने रैंप पर चलकर अपने कौशल का प्रदर्शन भी किया।
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड के प्रथम मुख्यमंत्री नित्यानंद स्वामी का इस प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है एवं नित्यानंद स्वामी ने जीवनपर्यंत असहाय निर्धन एवं पीड़ित लोगों की सेवा की है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड विधानसभा की ओर से जो भी सहयोग बन पड़ेगा उसे वह पूरा करने का प्रयास करेंगे ।
इस अवसर पर उत्तराखंड में राज्य मंत्री श्रीमती रेखा आर्य, कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, प्रसिद्ध उद्योगपती एम फारूकी, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, आर के वर्कशीट कार्यक्रम की उपाध्यक्ष ज्योत्स्ना स्वामी, राहुल अग्रवाल, विनायक शर्मा, पूर्व मंत्री केदार सिंह फोनिया, ज्ञान सिंह नेगी, रंजीत वर्मा, राकेश ओबराय, श्रीमती अंजली वर्मा, आदि लोग उपस्थित थे।