इलाहाबाद: थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधी जुल्फिकार अली उर्फ तोता को दामूपुर ससुर खदेरी नदी पुल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर कन्ट्री मेड, दो खोखा व पाॅच जीवित कारतूस 32 बोर, एक डीबीबीएल गन फैक्ट्री मेड 12 बोर, 10 जीवित कारतूस बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 2015-16 में सूबेदारगंज ट्रैक डिपो के पास जितेन्द्र पटेल की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी एवं मरियाडीह ग्राम में अलकमा व सुरजीत की हत्या की गयी थी। दोनो ही मुकदमों में गलत नामजदगी करा दी गयी थी, जिसकी गहन विवेचना व जाॅच के उपरान्त अभियुक्त जुल्फिकार अली उर्फ तोता व उसके अन्य साथियों का नाम प्रकाश में आया। अभियुक्त लगातार फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु 20 हजार रूपये पुरस्कार की घोषणा की गयी थी।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह पूर्व सांसद अतीक अहमद व पूर्व विधायक अशरफ के लिये काम करता है। इन लोगों द्वारा जो भी काम बताया जाता है जैसे चाहे किसी को मारना पीटना हो, फायरिंग करनी हो, हत्या करनी हो या जमीन कब्जा करना हो उस काम को वह अपने साथियों के साथ अंजाम देता हैै। पूछताछ पर अभियुक्त ने जितेन्द्र पटेल, अलकमा, सुरजीत की हत्या अपने साथियों के साथ करना बताया। अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-जुल्फिकार अली उर्फ तोता पुत्र स्व0 अंसार अहमद नि0 कसारी मसारी थाना धूमनगंज इलाहाबाद।
बरामदगी
1. एक पिस्टल 32 बोर कन्ट्री मेड, 02 खोखा व 05 जीवित कारतूस 32 बोर।
2. एक डीबीबीएल गन फैक्ट्री मेड 12 बोर, 10 जीवित कारतूस।
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 634/15, धारा 147,148,149,504,120बी,302 भादवि थाना धूमनगंज, इलाहाबाद।
2. मु0अ0सं0 392/16, धारा 147,148,149,506,120बी,302 भादवि थाना धूमनगंज, इलाहाबाद।
3. मु0अ0सं0 942/17, धारा 307 भादवि थाना धूमनगंज, इलाहाबाद।
4. मु0अ0सं0 943/17, धारा 3/25ए थाना धूमनगंज, इलाहाबाद।
5. मु0अ0सं0 944/17, धारा 3/25/27 थाना धूमनगंज, इलाहाबाद।