हापुड़: थाना पिलखुआ पर श्री सतीश चन्द गोयल निवासी खेडा थाना पिलखुवा जनपद हापुड द्वारा तहरीर दी गयी कि 05-06 अज्ञात बदमाशों द्वारा घर मंे घुसकर तमंचा, चाकू व हथोडे के बल पर मारपीट कर 15 लाख रूपये, सोने चॅादी के आभूषण व मोबाईल लूट लिये गये । इस थाना पिलखुवा पर मु0अ0सं0 609/17 धारा 395 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे।
दिनांक 22-06-2017 को थाना पिलखुआ पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर 6 अभियुक्तों को भारत गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से अवैध आग्नेयास्त्र, लूट के 12,80,000 रूपये, 10 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवरात बरामद हुए ।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने जनपद हापुड़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लूट की घटनाओं को कारित किया जाना स्वीकार किया । इस संबंध में थाना पिलखुआ पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-गौरव निवासी ग्राम अतरौली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद ।
2-अक्षय निवासी ग्राम अतरौली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद ।
3-रोहित निवासी खंजरपुर थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद ।
4-रवि सैनी निवासी ग्राम अनवरपुर थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ ।
5-राजेश निवासी सद्दीकपुरा कस्बा व थाना पिलखुआ जनपद हापुड़ ।
6-पंकज निवासी ग्राम अतरौली थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद ।
बरामदगी
1-12,80,000 रूपये
2-10 सेाने के गले के हार/पैंडल
3-16 सोने की चूड़ियाॅ
4-12 सोने की अंगूठी
5-6 टीका मांग सोने के
6-दो जोड़ी कानो के कुण्डल
7-10 कानों के टप्स
8-एक दर्जन चांदी के पायल
9-अन्य चांदी के आभूषण
10-देा तमंचे 315 बोर जीवित कारतूस