आजमगढ़: थाना रौनापार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रसूलपुर निवासी दो व्यक्तियों की अत्याधिक शराब पीने से मृत्यु हो गयी। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। दिनांक 06-07-2017 को सायं थाना रौनापार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केवटहिया निवासी 5 व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी। मृतकों में दो व्यक्तियों का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, शेष तीन की मृत्यु बीमारी/नेचुरल से होना कही जा रही है, उनके परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं।
उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थलों का निरीक्षण कर विधिक कार्यवाही करायी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष रौनापार उ0नि0 नदीम अहमद फदीरी, वीट उ0नि0 संतोष कुमार सिंह व वीट आरक्षी शशि कुमार को निलम्बित कर दिया गया ।
1-श्री केशव पुत्र कतवारू निवास ग्राम रसूलपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
2-श्री शोबरी पासवान निवासी उपरोक्त
3-श्री राम वृक्ष केवट उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम केवटहिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
4-श्री चरित्र केवट उम्र 85 वर्ष निवासी उपरोक्त
5-श्री राम नयन केवट उम्र 70 वर्ष निवासी उपरोक्त
6-श्री श्यामप्रीत केवट निवासी उपरोक्त
7-श्री शिव कुमार केवट निवासी उपरोक्त