देवरिया: थाना कोतवाली क्षेत्रातर्गत ग्राम सरौरा में पेट्रोल पम्प हेतु भूमि पर निर्माण कराने हेतु हरिशंकर पाण्डेय एवं छोटे लाल पाण्डेय निवासी ग्राम जोकहाखास थाना रूद्रपुर अपने भाई एवं साथियों के साथ पहंुचे । उक्त निर्माण के विरोध में ग्राम सरौरा के ग्रामवासियों एवं हरिशंकर पाण्डेय व छोटेलाल में विवाद हुआ व ईट पत्थर चले जिसमें हरिशंकर पाण्डेय पक्ष से की गयी फायरिंग में श्री इन्द्रजीत कुशवाहा उम्र 22 वर्ष पुत्र नथुनी कुशवाहा, 2-श्री रामप्रवेश राजभर उम्र 26 वर्ष पुत्र शुकुल निवासीगण ग्राम सरौरा थाना कोतवाली की मौके पर मृत्यु हो गयी एवं 7 व्यक्ति घायल हो गये जिसमें 1-श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ संजय सिंह निवासी ग्राम बढैया बुजुर्ग थाना कोतवाली, 2-श्री सत्यप्रकाश कुशवाहा निवासी सरौरा, 3-राम प्रवेश निवासी सरौरा को गोरखपुर मेडिकल कालेज भेजा गया तथा शेष घायलों का सदर अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इस संबंध में थाना सदर कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त हरिशंकर पाण्डेय, छोटे लाल पाण्डेय, शमशेर अंसारी व कमलेश यादव को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लाईसेंसी दो पिस्टलें, दो रायफलें, खोखा कारतूस, एक स्कार्पियो यूपी-53बीई-4700 व एक होण्डा एमेज यूपी-53एबी-6301 बरामद हुई। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। मौके पर शान्ति व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-हरिशंकर पाण्डेय निवासी ग्राम जोकहाखास थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया ।
2-छोटे लाल पाण्डेय निवासी ग्राम जोकहाखास थाना रूद्रपुर, जनपद देवरिया ।
3-शमशेर अंसारी निवासी ग्राम जोकहाखास थाना रूद्रपुर, जनपद देवरिया ।
3-कमलेश यादव निवासी ग्राम जोकहाखास थाना रूद्रपुर, जनपद देवरिया ।
बरामदगी
1-घटना में प्रयुक्त दो लाइसेंसी पिस्टलें व खोखा कारतसू
2-घटना में प्रयुक्त दो लाइसेंसी रायफलें व खोखा कारतूस
3-एक स्कार्पियो यूपी-53बीई-4700
4-एक होण्डा एमेज यूपी-53एबी-6301