टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के सितारें इन दिनों बुलंदी पर हैं। अपने बेहतरीन खेल से हार्दिक ने सभी का दिल जीत लिया है। इनमें दर्शकों के साथ-साथ क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के बाद अब टीम इंडिया के महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने भी हार्दिक पांड्या के खेल के कायल हो गए हैं। यही वजह है कि द्रविड़ ने हार्दिक की सराहना की है। हार्दिक की तारीफों के कसीदे पढ़ते हुए द्रविड़ ने उन्हें इंडिया-ए के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बताया है। गौरतलब है कि साल 2016 में हार्दिक ने इंडिया-ए टीम की तरफ से ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था जिसके कोच राहुल द्रविड़ ही थे।
द्रविड़ ने हार्दिक की तारीफ़ करते हुए कहा “हार्दिक पांड्या की एक चीज जो मुझे बहुत अच्छी लगती है कि वो हालात के मुताबिक खेलता है, ना कि केवल अपना स्वभाविक गेम। इसका श्रेय पूरी तरह से उसे मिलना चाहिए। वो एक ऐसा खिलाड़ी है जिसने अपने खेल से अपने करियर को पूरी तरह बदल दिया। अगर हार्दिक पांड्या नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हैं तो उसी के हिसाब से वो खेलते हैं। अगर नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो उस हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं। कल को वो 80 रन पर 4 विकेट की मुश्किल परिस्थिति में भी बल्लेबाजी कर सकता है जैसा कि पहले वनडे में धोनी के साथ मिलकर किया था।”
हार्दिक की तारीफ़ करते हुए द्रविड़ यही नहीं रुके और आगे कहा “इससे बल्लेबाज की परिपक्कवता का पता चलता है और एक टीम के तौर पर आप यही चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अपना स्वभाविक खेल खेलने का जो कॉन्सेप्ट है जिसे मैं अक्सर सुनते आ रहा हूं उससे मुझे काफी दिक्कत होती है। मेरा मानना है कि ‘स्वभाविक खेल’ जैसी कोई चीज नहीं होती है।”
द्रविड़ ने आगे कहा “ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप परिस्थितियों के हिसाब से कैसे खेलते हैं। क्या आप 30 रन पर 3 विकेट या 250 रन पर 3 विकेट होने के मुताबिक बल्लेबाजी कर सकते हैं। आपको हर परिस्थिति में हर हालात के मुताबिक खेलना आना चाहिए। अगर आप ऐसा कर सकते हैं जैसा कि इस समय हार्दिक कर रहा है तो ये एक अच्छे क्रिकेटर की निशानी है।”