लखनऊ: दिनांक 12 फरवरी, 2015, राष्ट्रीय महिला संस्थान के तत्वावधान में आज यहां योजना भवन में दलित
महिला सशक्तीकरण सम्मेलन 2014-15 आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखण्ड राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ज़रीना उस्मानी द्वारा समाज के बहुमुखी विकास के लिए विशेषकर दलित महिलाओं के लिए सशक्तीकरण की आवश्यकता पर बल दिया गया। सम्मेलन में दलित महिलाओं के स्वावलम्बन की दशा और दिशा पर भी चर्चा की गयी। इस अवसर पर संस्था द्वारा प्राप्त करायी गयी संस्तुतियों पर आवश्यक कार्यवाही कराने की बात कही गयी। इस सम्मेलन में राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री नवीन चन्द्र बाजपेयी एवं सेवानिवृत्त आई0ए0एस0 डाॅ0 कमल टावरी भी मौजूद थे।
7 comments