नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ दायर किया मानहानि का केस वापस ले लिया है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गड़करी को लेकर दिए बयान पर उनसे माफी मांग लेने के बाद उन्होंने केस वापस ले लिया। मामले को खत्म करने को लेकर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दोनों पक्षों ने प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
दिग्विजय सिंह कोयला ब्लॉक आवंटन में गडकरी पर हेराफेरी करने का आरोप लगाया था। 2014 में दिग्विजय सिंह ने कहा था कि उनके अपनी पार्टी के राज्यसभा सांसद अजय संचेती के साथ व्यावसायिक संबंध है। इसको लेकर गडकरी ने अदालत में बताया था कि वह किसी को किसी भी प्रकार के कोयल ब्लॉक आवंटन के लिए जिम्मेदार नहीं हैं, ऐसे में उनका नाम इससे जोड़े जाने से उनका मानहानि हुई है।
हाल के समय में नेताओं के बीच कायम मानहानि के मुकदमों में माफी मांगकर कोर्ट से बाहर खत्म करने का एक चलन देखा जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मार्च में पंजाब के अकाली दल के नेता विक्रम मजीठिया औक कई भाजपा नेताओं से मानहानि के मामलों में माफी मांगी थी। इसके बाद कांग्रेस और दूसरी कई पार्टियों के नेताओं ने मानहानि के मुकदमों को खत्म किया है।
oneindia