लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय पर मान्यता प्राप्त पत्रकार एवं नगर देहात दर्पण के संपादक रहे विजय सिंह कुशवाहा को आज एनेक्सी मीडिया सेंटर सभागार में श्रद्धांजलि दी गयी. दिवंगत पत्रकार की शोक सभा में सैकड़ों पत्रकारों ने उन्हें याद किया और अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. इस मौके पर प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी मौजूद रहे.
शोक सभा में मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी ने विजय सिंह कुशवाहा को याद करते हुए कहा कि उन्होंने छोटे बड़े सभी पत्रकारों को हमेश सम्मान दिया और उनके सुख दुख में सदैव खड़े रहे. उन्होंने प्रदेश सरकार से विजय सिंह कुशवाहा के परिजनों की मदद करने की बात कही. इस मौके पर समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी ने कुशवाहा को नेक ईंसान और मिलनसार बताया. वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वह एक हंसमुख प्रवृत्ति के व्यक्ति थे.
वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार, नरेंद्र श्रीवास्तव, अविनाश मिश्रा ने कहा कि कुशवाहा जी की विनम्रता और हंसी को आसानी से भुलाया नही जा सकेगा. वरिष्ठ पत्रकार टीबी सिंह और सुल्तान शाकिर हाशमी ने उनके साथ बिताए गए 20 सालों को याद किया और कहा कि ब्यूरोक्रेसी में उनकी अच्छी पकड़ थी. वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद कामरान ने कानपुर के नाते उन्हें अपना भाई बताया तो श्रीधर अग्निहोत्री ने उन्हें जमीन से जुड़ा पत्रकार बताया. समिति के सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने कहा कि उनकी लोकप्रियता के चलते आज बड़ी तादाद में लोग उन्हें याद कर रहे हैं. अविनाश शुक्ला ने कहा कि विजय सिंह कुशवाहा कभी तनाव में नही दिखे. प्रभात त्रिपाठी ने उनके साथ बिताए समय को याद किया तो भास्कर दुबे ने उन्हें मानवीय गुणों से परिपूर्ण बताया. विजय उपाध्याय ने कहा कि कानपुर के साथ ही दिल्ली व लखनऊ में उनके समान रुप से संबंध थे जबकि शशिनाथ दुबे ने उनके बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करने की प्रदेश सरकार से मांग की. पत्रकार शिवसरन सिंह, अनिल अवस्थी, आसिफ रजा जाफरी ने दिवंगत पत्रकार को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी ने कहा कि दिवंगत पत्रकार कुशवाहा लोगों को जोड़ने वाले व सकारात्मक ऊर्जा से भरे व्यक्ति थे. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से बात कर बच्चों की शिक्षा के लिए जो भी संभव हो सकेगा करेंगे. श्री अवस्थी ने कहा कि सरकार दिवंगत पत्रकार के परिजनों की सहायता करेगी.
इस मौके पर टीवी पत्रकार ज्ञानेंद्र शुक्ला, उत्कर्ष सिन्हा, मोहम्मद ताहिर, तमन्ना फरीदी, शबाहत विजेता. प्रहरी मीमांसा के राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी, राज बी सिंह, शबी हैदर, नवेद शिकोह, अमरेंद्र सिंह, शास्वत तिवारी सहित सैकड़ों पत्रकार मौजूद रहे.https://ssl.gstatic.com/ui/v1/icons/mail/images/cleardot.gif