दीपावली का त्यौहार पूरे हिंदुस्तान में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मौजूद भारतवासियों के बीच बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। लेकिन भारत में इस पर्व को हर समुदाय के लोग इस त्यौहार को मनाते हैं। हिंदुओं में इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत माना जाता है क्योंकि इसी दिन भगवान श्री रामचंद्र जी रावण और लंका का विनाश करके 14 साल बाद वनवास काटने के बाद अयोध्या लौटे थे। इस अवसर पर लोग अपने परिवार और दोस्तों को कार्ड और संदेश भेजकर दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं।
वहीं ज्यादातर सेलिब्रिटी और नायक इस दीपावली पर देश में रोशनी और शांति फैलाने का संदेश दे रहे हैं। पटाखों की वजह से वायु प्रदूषण की समस्या पिछले कुछ सालों में काफी विराट रुप धारण कर चुकी है, इसी के चलते राजधानी दिल्ली में पटाखों के ब्रिकी पर रोक लगा दी गई है। क्रिकेट के सितारे भी इस मौके अपने फैंस और साथी क्रिकेटरों को सोशल मीडिया पर बधाई देते हैं।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने इस मौके अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड करके फैंस को खास संदेश दिया है। सचिन ने अपने वीडियो में संदेश दिया कि, ‘अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते वक्त देश के बुजुर्गों और जानवरों के बारे में भी सोचें। किसी को कोई दिक्कत ना हो और दीवाली के मजे लें।
Aap sabhi ko Diwali ki शुभकामनाएं! May you all have a good festival. Stay safe and blessed😊 #HappyDiwali pic.twitter.com/0eOyiSulvu
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 18, 2017
सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड होने वाले भारत के विस्फोटक बल्लेबाज़ भले इस मौके कैसे चूक सकते हैं। वीरु ने भी दिवाली पर प्रभु श्रीराम को याद करते हुए साथ खास संदेश दिया है।
May this Diwali dispel all the darkness from your life & you be blessed with love & happiness. May your path always be lit.✨Jai Shri Ram 🙏🏼
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 18, 2017
वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी भारतीय फैंस को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दीपावली के कार्ड के साथ बधाई दी है। खास बात ये है कि उन्होंने हैशटैग #homeawayfromhome लिखा है। जिसका मतलब यह है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भारत को अपना दूसरा घर मानते हैं।
स्टीव स्मिथ के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और डेविड वॉर्नर ने भी भारतीय फैंस को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं।
2 comments