कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में फिल्म पद्मावत की रिलीज के खिलाफ क्षत्रिय समाज ने प्रदर्शन किया। क्षत्रिय समाज के प्रवक्ता गजेंद्र सिंह राजावत ने दीपिका पादुकोण के नाक और कान काटने पर एक करोड़ की राशि इनाम के तौर पर देने का एलान किया है।
क्षत्रिय समाज ने किया प्रदर्शन
गजेंद्र सिंह राजावत ने शासन-प्रशासन को चेतावनी दे डाली कि हमें लॉ एंड ऑर्डर तोड़ने पर मजबूर ना करे, सिनेमाघर अगर फिल्म रिलीज करते हैं तो उन्हे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। कानपुर के काकादेव के सर्वोदय नगर इलाके में स्थित एक मॉल मल्टीप्लेक्स में भी करणी सेना के करीब एक दर्जन सदस्यों ने संजय लीला भंसाली की 25 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म `पद्मावत` के खिलाफ प्रदर्शन किया। काकादेव के थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि करणी सेना के सदस्यों ने फिल्म के पोस्टर फाड़ दिये, शीशे तोड़े और वहां मल्टीप्लेक्स के कर्मचारियों के साथ अभद्रता की।
मॉल में प्रदर्शनकारियों ने की तोड़फोड़
प्रदर्शनकारी भंसाली के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे और फिल्म पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी कि करणी सेना शहर में फिल्म का प्रदर्शन किसी भी हालत में नहीं होने देगी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को कुछ घंटो के लिये हिरासत में रखा उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
कानपुर में फिल्म नहीं हुई रिलीज
सुप्रीम कोर्ट द्वारा पद्मावत फिल्म रिलीज करने के आदेश होने के बावजूद कानपुर में पीवीआर के मालिक ने बवाल होने की आशंका के चलते फिल्म को रिलीज नहीं किया। हलांकि पुलिस प्रशासन ने किसी भी तरह से आरजकता न हो इसके लिए 24 जनवरी से ही कमर कस ली थी। सभी मॉल और लगभग सभी सिनेमाघरों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। इसके बाद भी पीवीआर के मालिक ने फिल्म 25 जनवरी को रिलीज न करने का फैसला लिया।
आपको बता दें कि फ़िल्म को लेकर देश भर करणी सेना और कई संगठन इसके विरोध में थे और फिल्म को बैन करने की मांग की थी। मामले में करणी सेना ने सुप्रीम कोर्ट में पेटिशन में दाखिल की थी जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था और सभी सिनेमाघरों को फ़िल्म दिखाने के आदेश जारी कर दिया था। बावजूद इसके अभी भी विरोध लगातार जारी है। और लोगो मे दहशत का माहौल है।
oneindia