दुनिया की सबसे बड़ी ऑयल प्रोडक्ट कंपनी सऊदी अरामको भारत के तीन राज्यों की कंपनियों के साथ मिलकर पश्चिमी तट पर मेगा रिफाइनरी को स्थापित कर रही है। सऊदी अरामको कंपनी ने बुधवार को डील की है, जिसमें महाराष्ट्र की 44 अरब डॉलर लागत वाली रिफाइनरी सह पेट्रोरसायन परियोजना में 50% हिस्सेदारी खरीदेगी। 6 करोड़ टन क्षमता वाली इस रिफाइनरी से सऊदी अरामको को अपने 3 करोड़ टन अतिरिक्त कच्चे तेल का एक सुनिश्चित ग्राहक मिल जाएगा।
तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के लिए तेल और पेट्रोकेमिकल देश में तेजी से बढ़ती मांग है। सऊदी के ऑयल मिनिस्टर खालिद ए अल-फालिह ने कहा कि सऊदी के निवेश गंतव्यों में भारत प्राथमिकता में शुमार है और अरामको इस रिफाइनरी (पश्चिमी तट रिफाइन) से इतर भी अन्य अवसरों की तलाश करेगी।
सऊदी अरब छह करोड़ टन की क्षमता वाली इस रिफाइनरी के लिए 50 फीसद तेल की आपूर्ति करेगा। साथ ही इस परियोजना में बाकी की हिस्सेदारी इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की रहेगी।
सऊदी अरब छह करोड़ टन की क्षमता की इस रिफाइनरी के लिए 50% तेल की आपूर्ति करेगा। इस परियोजना में बाकी की हिस्सेदारी इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की रहेगी।