भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट का पूरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और पहले दिन महज़ 11.5 ओवर ही फेंके जा सके। कोलकाता में बारिश होने के आसार पहले से ही बने हुए थे जिसके चलते मैच का बाधित होना कोई नई बात नहीं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 17 रन बनाए हैं। टीम के सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल मैच की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले कैच आउट हो गए। वहीं शिखर भी लकमल की गूमती हुई गेंद का अंदाजा नहीं लगा सके 8 रन बनाकर चलते बने।
राहुल की तरह कप्तान कोहली भी बिना खाता खोले लकमल की गेंद का शिकार बने और पगबाधा आउट हो गए। बहराल क्रीज़ पर 8 रन बनाकर चेतेश्वर पुजारा और बिना किसी रन के अंजिक्य रहाणे टिके हुए हैं जिनपर दूसरे दिन भारत की स्थिती संभालने की गंभीर जिम्मेदारी होगी।
ऐसा माना जा रहा है कि दूसरे दिन के खेल में भी बारिश खलल डालेगी जिसके चलते मैच प्रभावित होने की पूरी आशंका है। लेकिन इसके परे दोनों टीमों ने यह तय किया है कि बारिश के बावजूद फ्लड लाइट्स में खेल को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि ओवर पूरे किए जा सके।
टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बागड़ ने बयान दिया कि ‘दोनों टीमें दिन के दौरान अधिकतम खेल संभव करने के लिए दूधिया रोशनी के इस्तेमाल को भी राजी हो गई हैं। बांगड़ ने कहा, ‘ये दिन-रात्रि टेस्ट की तरह होगा। ये दिन में होने वाला टेस्ट नहीं लग रहा। ऐसे हालात में कभी कभी लाल गेंद के साथ खेलना काफी मुश्किल हो जाता है। लाल गेंद को देख पाना अधिक मुश्किल हो जाता है।’