जौनपुर: थाना सुजानगंज पर श्री विजयशंकर दुबे उर्फ सोनू दुबे निवासी ग्राम पो0 प्रेम का पूरा थाना सुजानगंज ने सूचना दिया कि उनकी गाड़ी बाल्हामऊ में पप्पू मिश्रा को घर छोड़ने जा रही थी, रास्ते में स्वामी कृष्णानन्द इण्टर कालेज के सामने पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सीमा के परिवार के संतोष दुबे, मनोज दूबे, नीरज दुबे, अंकुर दूबे, अजय जायसवाल ने 30-40 लोगों के साथ मिलकर उनकी गाड़ी नं0 यूपी-32जीजेड 5090 स्कार्पियो का काॅच तोड़ दिया और अजय जायसवाल ने अपने रिवाल्वर से 3 फायर किया और पप्पू मिश्रा निवासी बाल्हामऊ का अपहरण कर लिया। मौके पर 100 नम्बर की गाड़ी पहंुची, लेकिन वहाॅ स्थिति देखकर कुछ नहीं कर पायी। इस सूचना पर थाना सुजानगंज पर मु0अ0सं0 93/17 धारा 147/148/149/427/341/363 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 07-03-2017 को समय 03:20 बजे श्री मनोज कुमार द्विवेदी निवासी ग्राम अचकारी थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर द्वारा सूचना दिया कि उसके भाई डा0 अरूण द्विवेदी व उनका चालक सूबेदार तिवारी नि0 ग्राम डोमपुर, अभिषेक तिवारी निवासी ग्राम पढुआ के यहाॅ से निमंत्रण खाकर रात्रि करीब 12 बजे वापस अपने घर अचकारी जा रहे थे। उनकी गाड़ी जैसे ही बेलवार गांव के कृष्णानन्द इण्टर कालेज के पास पहंुची तो वहाॅ पहले से ही घात लगाये बैठे कांग्रेस प्रत्याशी के भाई विजय शंकर दूबे तथा जय दूबे व उनके बहनोई दिनेश मिश्रा निवासी जनपद प्रतापगढ़ व दीपक मिश्रा निवासी कुन्दहाॅ, सुशील मिश्रा उर्फ पप्पू निवासी ग्राम बाल्हामऊ, प्रदीप शुक्ला नि0 ग्राम पढुआ व संतोष दुबे निवासी प्रेम का पूरा अपने 25-30 लोगों के साथ डा0 अरूण द्विवेदी की गाड़ी रोककर लाठी, डंडों व असलहे से हमला कर दिया। मारपीट से सिर में गम्भीर चोट है। सूचना पाकर प्रत्याशी सीमा द्विवेदी घायल डा0 अरूण को लेकर थाने के सामने पहुंची तो कुछ और लामबंद लोग प्रत्याशी व डा0 अरूण द्विवेदी को दौडा लिये और पुलिस देखती रही किसी तरह अपनी जान बचाकर थानाध्यक्ष मुगरा को फोन करके वापस अपने घर आये।
इस सूचना पर थाना सुजानगंज पर मु0अ0सं0 95/17 धारा 147/148/149/308/352/506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उल्लेखनीय है कि जनपद जौनपुर में दिनांक 08-03-2017 को विधान सभा का चुनाव है और प्रथम दृष्टया दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरूद्ध बढ़ा चढ़ाकर अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं।