16 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल जल्द ही टेनिस c। चोट से जूझ रहे नडाल इसी हफ्ते डेविस कप के क्वार्टरफाइनल में वापसी करेंगे। स्पेन के इस दिग्गज खिलाड़ी को कोर्ट से हटे लगभग 71 दिन हो चुके हैं। लेकिन, अब इंतजार खत्म हो गया है। आखिरी बार उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल मैच में खेलते देखा गया था।
जहां मारिन सिलिच के खिलाफ खेलते हुए नडाल चोटिल हो बैठे। नडाल को हिप इंजरी की वजह से बाहर होना पड़ा था। इसी इंजरी की वजह से राफेल नडाल मैक्सिकन ओपन, इंडियन वेल्स और मियामी ओपन में हिस्सा नहीं ले सके थे। इसके बाद उन्हें नंबर एक रैंकिंग भी गंवानी पड़ी थी। हालांकि, रोजर फेडरर के मियामी ओपन के पहले दौर में हारने के बाद वह फिर से नंबर एक खिलाड़ी बन गए।
राफेल नडाल ने अपने एक बयान में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे रैंकिंग के बारे में कुछ नहीं पता। मैं पिछले साल काफी उत्साहित था। क्योंकि खेलकर मैं वर्ल्ड नंबर एक बना था। जब आप खेल ही नहीं रहे होते हो तो रैंकिंग और प्वाइंट्स में गिरावटें देखने को मिलती ही हैं। इसलिए मैं इन सब चीजों के बारे में ज्यादा सोचता ही नहीं हूं।”
आपको बता दें, राफेल नडाल ने अब तक 66 डेविड कप सेट में से 61 जीते हैं। अपनी वापसी के बारे में नडाल ने कहा, “मैं आशा करता हूं कि मुझे कोई इंजरी न हो। मैं वापसी करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। इस हफ्ते कुछ अच्छा होगा। शारीरिक तौर पर भी अच्छा हूं।”