आगर मालवा: जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर नलखेड़ा में लखुंदर नदी में नहाने के दौरान दो किशोरों की डूबने से मौत हो गयी।
नलखेड़ा पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक शंकर सिंह चौहान ने बताया कि आज दोपहर लखुंदर नदी के घाट पर कोहड़िया गांव निवासी गोविंद शर्मा :15: और बीजा नगरी गांव निवासी रवि शर्मा :14: नहा रहे थे। नहाने के दौरान नदी के गहरे पानी में चले जाने से दोनों की डूबने से मौत हो गयी। दोनों को तैरना नहीं आता था।
चौहान ने बताया कि दोनों किशोर नलखेड़ा में कर्मकांड का अध्ययन कर रहे थे। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिये गये। पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है।