देहरादूनः निदेशक, शहरी विकास भूपाल सिंह मनराल द्वारा राजपुर रोड स्थित कार्यालय में राज्य के 22 गंगा शहरों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान निकाय चुनावों की तैयारियों हेतु कमर कसने के अलावा भारत सरकार द्वारा सहायतित ‘‘स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)’’, ‘‘प्रधानमंत्री आवास योजना – सबके लिए आवास’’ तथा ‘‘दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन’’ योजनाओं की समीक्षा की गई। निदेशक महोदय द्वारा यह भी जाना गया कि उपरोक्त योजनाओं के त्वरित अनुपालन में किस प्रकार की समस्याएं निकायों को आ रही हैं।
निदेशक महोदय ने स्पष्ट दिशा निर्देष देते हुए कहा कि अब निकाय चुनावों की तैयारियों हेतु कमर कसने की आवष्यकता है। अतः ऐसे समय में अधिशासी अधिकारियों के फोन बंद ना रहें। इसके अलावा भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति हेतु भी लक्ष्य निर्धारित किए गए।
इस अवसर पर अपर निदेशक, शहरी विकास, उदय सिंह राणा, संयुक्त निदेशक, डा0 अभिषेक त्रिपाठी अधिक्षण अभियंता, रवि पाण्डे, परियोजना अधिकारी सूडा, राजीव पाण्डेय, रवि पाण्डे, रवि बिष्ट, चन्द्रप्रकाश रावत, लक्ष्मण सिंह बिष्ट, सचिन चौहान, प्रिया ठाकुर, कमल भट्ट तथा नगर पालिका परिषद ऋषिकेश, मुनि-कि-रेती, जोशीमठ, चमोली, गोपेश्वर, नन्दप्रयाग, कर्णप्रयाग, कीर्तिनगर, देवप्रयाग, श्रीनगर, गौचर, उत्तरकाशी, बद्रीनाथ, रूद्रप्रयाग, टिहरी, चिन्यालीसौड, शिवालिक नगर, केदारनाथ, रूद्रप्रयाग, टिहरी, चिन्यालीसौड, शिवालिक नगर, केदारनाथ, स्वर्गआश्रम जौंक, अगस्तमुनि, गंगोत्री और ऊखीमठ के अधिशासी अधिकारीगण तथा अन्य संबंधित कार्मिर्कों ने प्रतिभाग किया।