बारिश से बाधित पहले टी 20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बारिश ने काफी समय बर्बाद किया जिसके कारण टीम इंडिया को 6 ओवर में 48 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया। भारत ने इस लक्ष्य को 1 विकेट खोकर तीन गेंद पहले हासिल कर लिया।
छोटे लेकिन चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल करने उतरी रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने तेज शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन रोहित शर्मा 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें कुल्टर नाइल ने छक्का खाने के बाद अगली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर आए कप्तान विराट कोहली (नाबाद 22) ने शिखर धवन (नाबाद 15) के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। धवन ने अपनी 12 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए तो वहीं कोहली ने 14 गेंद की अपनी पारी में तीन बार गेंद को सीमा रेखा से बाहर भेजा।
भारत को अंतिम ओवर में 6 रनों की जरूरत थी। धवन ने डैन क्रिस्टियन की पहली गेंद पर सिंगल लेकर स्ट्राइक कोहली को दी और कोहली ने दूसरी गेंद पर दो रन लेकर गेंद और रन के अंतर को कम किया। तीसरी गेंद पर कोहली ने कवर के ऊपर से चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के कोहली के फैसले को गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। बारिश के कारण जब मैच को रोका गया उस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन बनाए थे। काफी देर बाद बारिश रूकने के कारण अंपायरों ने भारत को छह ओवरों में 48 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया।
भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को शांत रखा। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एरॉन फिंच ने सर्वाधिक 42 रन बनाए बाकी और कोई बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका।