बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म ‘शेफ’ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास कमाई करने में कामयाब नहीं हो पाई. फिल्म ने पहले दिन धीमी शुरुआत करते हुए 1.05 करोड़ रुपए की कमाई की है. फ़िलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई करेगी. डायरेक्टर राजा कृष्णन मेनन की ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘शेफ’ की आधिकारिक रीमेक है.
इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इसमें सैफ अली खान को एक हीरो की तरह नहीं बल्कि एक बाप की तरह दिखाया गया है. जो अपने बेटे के लिए सबकुछ छोड़कर भारत आता है. बाप की भूमिका में सैफ बिल्कुल फिट लगते हैं और एक्टिंग भी अच्छी की है.
#Chef has a shockingly low start… Fri ₹ 1.05 cr. India biz… Need to witness massive growth on Sat and Sun to sustain.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 7, 2017
इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ पद्मप्रिया जानकीरमन, दानिश कार्तिक, चंदन रॉय सान्याल और मिलिंद सोमन मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म के डायरेक्टर राजा कृष्णा मेनन हैं जिन्होंने पिछले साल ‘एयरलिफ्ट’ फिल्म बनाई थी.
बता दें कि इससे पहले सैफ विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून में नजर आए थे. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म में कंगना रनौत और शाहिद कपूर भी थे.