16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस अभिरक्षा से भागा 12000 रुपये का ईनामी शमषाद पुलिस मुठभेड़ में ढेर, मौके से दो पिस्टल 9एमएम व .32 बोर, भारी मात्रा में जीवित/खोखा कारतूस एवं एक हीरो हाण्डा मोटर साइकिल बरामद

उत्तर प्रदेश

सहारनपुर: देवबन्द कारागार में निरुद्व बन्दी शमषाद पुत्र सईद निवासी ग्राम शेरपुर थाना बिहारीगढ, सहारनपुर, जोकि मु0अ0सं0 227/2009 धारा 364/34 भादवि थाना विकासनगर देहरादून में का0 अंकुर व का0 समी अहमद विकासनगर देहरादून में पेष करने के बाद वापस देवबन्द कारागार दाखिल करने के लिये लेकर आ रहे थे और गागलहेड़ी में बस से उतरकर देवबन्द जाने के लिये भगवानपुर अड्डे गागलहेड़ी की ओर साधन सवारी के लिये बन्दी को ले जा रहे थे कि शमषाद के दो साथियो ने पुलिस पार्टी का फायर करते हुये धक्का देकर मुल्जिम शमषाद को छुड़ा ले गये, जिसको पकड़ने के लिये पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, परन्तु शमषाद अपने साथियो के साथ निकल भागने में सफल रहा। इस संबंध में थाना गागलहेड़ी पर मु0अ0सं0 312/2017 धारा 224/225/307 भादवि पंजीकृत कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे।

पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये 12000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया। दिनांक 10/11-09-2017 की रात्रि थाना नानौता व सदर बाजार पुलिस द्वारा खलासी लाइन पानी की टंकी के पास मुठभेड़ के दौरान एक बदमाष गोली लगने से घायल हो गया और उसका साथी भागने में कामयाब रहा। मुठभेड़ में एस0आई0 अरुण पंवार व का0 अंकुर घायल हो गये। का0 अंकुर व कां0 समीम अहमद ने घायल बदमाष की षिनाख्त शमषाद उपरोक्त के रुप में की। उपचार के लिये बदमाष शमषाद और घायल हुये पुलिस कर्मचारियों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां शमषाद को डाक्टरो द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। दोनांे पुलिसकर्मियो की हालत नाजुक बनी हुई है। बदमाश के पास व मौके से एक 9एमएम की पिस्टल, एक पिस्टल .32 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 18 खोखा कारतूस व एक हीरो हाण्डा मोटर साइकिल बरामद हुई। मृतक शमषाद 05 वर्ष की गैंगेस्टर एक्ट में दोषी भी करार हो चुका था तथा न्यायालय में उसके विरुद्व 36 मामले चल रहे थे।
मारा गया बदमाश
1-शमषाद पुत्र सईद निवासी ग्राम शेरपुर थाना बिहारीगढ, सहारनपुर।
बरामदगी
1-एक 9एमएम की पिस्टल
2-एक पिस्टल .32 बोर, 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर, 18 खोखा कारतूस
3-एक हीरो हाण्डा मोटर साइकिल

आपराधिक इतिहासः-

क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना व जनपद
1 194/14 395 भादवि बेहट/स0पुर
2 89/14 395 भादवि बुढिया/यमुनानगर
3 106/14 392 भादवि बडगांव/स0पुर
4 873/14 392,411 भादवि को0नगर/स0पुर
5 187/14 379,411 भादवि नागल/स0पुर
6 200/14 392 भादवि बेहट/स0पुर
7 180/14 393 भादवि फतेहपुर/स0पुर
8 44/12 2/3 गैंगस्टर एक्ट बुग्गावाला/हरिद्वार
9 37/12 379,411 भादवि बुग्गावाला/हरिद्वार
10 122/11 307 भादवि चिलकाना/स0पुर
11 123/11 25 आम्र्स एक्ट चिलकाना/स0पुर
12 947/07 380,411 भादवि को0देहात/स0पुर
13 966/07 457,380 भादवि को0देहात/स0पुर
14 8-Jan 25 आम्र्स एक्ट को0देहात/स0पुर
15 8-May 2/3 गैंगस्टर एक्ट को0देहात/स0पुर
16 114/05 2/3 गैंगस्टर एक्ट फतेहपुर/स0पुर
17 415/05 379 भादवि ज्वालापुर/हरिद्वार
18 26/04 25 आम्र्स एक्ट गंगनहर/हरिद्वार
19 237/04 394,411 भादवि बेहट/स0पुर
20 223/04 394,411 भादवि बेहट/स0पुर
21 250/04 394,411 भादवि बेहट/स0पुर
22 243/04 394,411 भादवि बेहट/स0पुर
23 194/04 392,234 भादवि रमरौड/यमुनानगर
24 14-Nov 394,302,201,411 भादवि बिहारीगढ/स0पुर
25 227/09 364,34 भादवि विकासनगर/देहरादून
26 91/15 395 भादवि 25, 54, 59 आम्र्स एक्ट शाह/अम्बाला
27 99/14 292 भादवि छछरौली/यमुनानगर
28 9-Aug 2/3 गैंगस्टर एक्ट जनकपुरी/स0पुर
29 371/04 379,411 भादवि यमुनानगर/यमुनानगर
30 50/03 110जी भादवि बिहारीगढ/स0पुर
31 25/2000 363,366,376 भादवि बिहारीगढ/स0पुर
32 31/03 60 एक्स0 एक्ट बिहारीगढ/स0पुर
33 35/04 395,397,342 भादवि को0रूडकी/हरिद्वार
34 124/11 18/20 एन.डी.पी. एक्ट चिलकाना/स0पुर
35 343/14 2/3 गैंगस्टर एक्ट बेहट/स0पुर
36 312/17 224,225,307 भादवि गागलहेडी/स0पुर

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More