मुजफ्फरनगर: थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान काली नदी पुल पर मोटरसाइकिल सवार 02 व्यक्तियों को रोका गया तो, वह भागते हुये शाहपुर बाइपास पर पहुंचे, पुलिस पार्टी द्वारा पीछा कर घेराबंदी की गयी तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस पार्टी द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश फरमान को गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में तथा दूसरे बदमाश हासिम को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में आरक्षी मुनिन्द्र घायल हो गया। घायल बदमाश एवं आरक्षी को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा, 03 जीवित व 03 खोखा कारतूस 315 बोर एवं 01 मोटरसाइकिल बरामद हुये।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व हरियाणा राज्य से 50,000 रू0 एवं जनपद मुजफ्फरनगर से 20,000 रू0 का पुरस्कार घोषित है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्व हरियाणा, पंजाब व उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में लूट, चोरी, हत्या का प्रयास एवं आम्र्स एक्ट के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-फरमान निवासी बधरा थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर हाल पता नि0 दक्षिणी खालापर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर।
2-हासिम पुत्र अनीस निवासी ग्राम बनत थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली।
बरामदगी
1-02 तमंचा, 03 जीवित व 03 खोखा कारतूस 315 बोर।
2-01 मोटरसाइकिल।