पौड़ी: पुलिस ने ज्वैलरी चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चोरों की निशानदेही पर 2.50 लाख रुपये के आभूषण भी बरामद किए। पांचों चोर आपस में रिश्तेदार हैं। इनमें से दो पिरान कलियर (हरिद्वार) और तीन अन्य सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं।
रविवार को कोतवाली पौड़ी में सीओ सदर धन सिंह तोमर ने बताया कि 16 मार्च को पौड़ी जनपद के थलीसैंण ब्लाॅक स्थित बैजरों में चंद बंधु ज्वैलर्स की दुकान में दो बाइक सवार लोग पहुंचे। उनके साथ कार सवार तीन लोग भी कुछ देर बाद दुकान में आए। इन्होंने दुकानदार से चांदी का चंद्रमा दिखाने को कहा। इसी बीच इनमें से किसी एक ने सोने की पेंडल से भरे एक प्लास्टिक बैग पर हाथ सापफ कर दिया। चांदी का चंद्रमा खरीदने के बाद गिरोह दुकान से निकल गया। गिरोह के जाने के बाद दुकानदार को चोरी का पता चला, जिसकी उन्होंने पटवारी चैकी बंगारस्यू में प्राथमिकी भी दर्ज कराई। इसके बाद 17 मार्च को कोटद्वार पहुंचा। जहां सागर ज्वैलर्स की दुकान में गिरोह के दो लोग कार से आए और चांदी का चंद्रमा दिखाने को कहा। इसमें से एक ने बुजुर्ग दुकानदार को उलझाए रखा। वहीं दूसरे ने सोने के आभूषणों पर हाथ सापफ कर दिया। दुकान में चोरी की घटना का तब खुलासा हुआ। जब शाम के समय दुकानदार का लड़का पहुंचा। उसने थाना कोटद्वार में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
गिरोह का अगला निशाना पौड़ी के ज्वैलर्स थे। लेकिन वे पौड़ी में किसी घटना को अंजाम दे पाते इससे पहले पुलिस ने गिरोह को बुआखाल तिराहे से पकड़ लिया। गिरोह का सरगना सज्जाद अली व उसका भाई मिर्जा हुसैन पिरान कलियर हरिद्वार है। गिरोह में भतीजा असगर अली व बहनोई सब्बीर अली मदीना काॅलोनी देवबंद, सहारनपुर और साला हसीन, खातानगरिया मिलक जिला रामपुर, उत्तर प्रदेश भी शामिल है। गिरोह पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में लंबे समय से सक्रिय था। उन्होंने कहा कि अन्य चोरी की घटनाओं को लेकर भी अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। ज्वैलरी चोर गिरोह को दबोचने वाली पुलिस टीम में कोतवाल पौड़ी कैलाश चंद्र भट्ट, एसआइ रविंद्र सिंह, कांस्टेबल विपुल खंडूड़ी, प्रमोद गोस्वामी, मुकेश टम्टा, अर्जुन चैहान, ईश कुमार व प्रकाश शामिल थे।
ज्वैलरी चोर गिरोह से पुलिस ने 2.50 लाख के आभूषण बरामद किए हैं। जिसमें बैजरों चंद बंधु ज्वैलर्स से चुराए गए सोने के 6 पेंडल और सागर ज्वैलर्स कोटद्वार की दुकान से चोरी सोने के 8 मांगटीका शामिल हैं। ज्वैलरी चोर गिरोह को दबोचने वाली टीम को कप्तान ने नगद राशि देकर सम्मानित किया हैं। कप्तान मुख्तार मोहसिन ने बताया कि पुलिस ने जनपद में ज्वैलरी चोरी की दो घटनाओं के सामने आने के बाद 48 घंटे के भीतर गिरोह को पकड़ने का सराहनीय कार्य किया हैं। जिसके लिए टीम को 2500 रुपए की नगद राशि पुरस्कार के रूप में दी गई है।
बीएचबीसी न्यूज
1 comment