18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा बुलन्दशहर में समीक्षा बैठक

उत्तर प्रदेश

बुलन्दशहर: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा जनपद बुलन्दशहर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन तथा पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेन्ज एवं जनपद बुलन्दशहर के सभी राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी सम्मिलित हुए।

पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में अपराध की जटिलता एवं उसके आयामो में परिवर्तन हुआ है, आधुनिक तकनीकि ने हमारे व्यवहार, पुलिसिंग, व्यक्तित्व एवं दिनचर्या को एक नया रूप दिया है। हम जनता की सतत निगरानी मे हैं। अतः हमें अपनी मनोवृत्ति एवं कार्यशैली में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। हमारी कार्यप्रणाली निष्पक्ष, संवेदनशील एवं पारदर्शी होनी चाहिये। पुलिस कर्मी कड़ी मेहनत करते हैं किन्तु फिर भी जनता में उसके अनुरूप छवि नहीं है।

पुलिस महानिदेशक ने अपने सम्बोधन में अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए-

  • पुलिस अधिकारी सदैव जनता की समस्या सुलझाने के लिए उपलब्ध रहें।
  • पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को पीड़ित, विशेष रूप से महिला सम्बन्धी अपराधों में संवेदनशीलता रखते हुए समुचित विधिक कार्यवाही करें।
  • सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ ही सामाजिक कार्यों में भी सहभागिता करें।
  • पुलिस अधिकारियों को संवादहीनता में कमी लाते हुये जनता से एवं बीट आरक्षियों से बेहतर संवाद रखना चाहिये। फुट पेट्रोलिंग एवं जनता से सम्पर्क स्थापित कर बेहतर समन्वय कायम करना चाहिए।
  • सभी अधिकारी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर जनता की समस्याओं पर नजर रखें।
  • पीड़ित को तत्काल एवं यथोचित सहायता हेतु रिस्पांस टाइम को और कम किया जाए। जनता एवं पीड़ित से सम्बन्ध बहुत अच्छा होना चाहिए।
  • पुलिस की जनशक्ति का अधिकतम प्रयोग योजनाबद्ध तरीके से किया जाए।
  • क्षेत्राधिकारियों को अपने क्षेत्र के सभी थानों की बेहतर जानकारी होनी चाहिए। उन्हें बेहतर पर्यवेक्षण एवं समयबद्ध अर्दली रूम करना चाहिए।
  • पुलिस की उपस्थिति भीड़ वाले इलाकों में होनी चाहिये।
  • डायल 100 की पीआरवी वाहनों को रूट चार्ट परिवर्तित कर रात्रि में 2 से 5 बजे के मध्य ऐसे क्षेत्र मे गतिशील रखना चाहिये, जिससे लोगों मे सुरक्षा की भावना का एहसास हो।
  • प्रत्येक माह “cop of the month” का चुनाव ईमानदारी से योग्य पुलिसकर्मी का किया जाए।

पुलिस महानिदेशक ने जनपद बुलन्दशहर के प्रत्येक थानों से चयनित “cop of the month” को स्वयं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।जनपद बुलन्दशहर की नवनिर्मित अपराध शाखा एवं रिजर्व पुलिस लाइन्स में पुलिस आॅफिसर्स मेस का उद्घाटन और मोटर साइकिल स्क्वाड को झण्डा दिखाकर रवाना किया।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More