लखनऊ: पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद/रेलवे को निर्देश दिये गये हैं कि 15 अगस्त-2017 स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं। प्रदेश में सुरक्षा के दृष्टिगत आगामी स्वतन्त्रता दिवस-2017 के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह/कार्यक्रमों में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था रखने के साथ निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया जाये-
- जहां भी ऐसे समारोह आयोजित होने वाले हों, वहां समारोह से तीन या चार घण्टा पहले एण्टी-सैेबोटाॅज चेकिंग करा ली जाय।
- विभिन्न महानुभावों के आस-पास शस्त्रधारक किसी भी दशा में न रहें।
- रेलवे स्टेशन/बस स्टेशन/एयरपोर्ट, सिनेमाहाल, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन के स्थल/भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेषरूप से सुरक्षा प्रबन्ध किये जायें तथा सुरक्षा कर्मियों को विधिवत ब्रीफ करने के उपरान्त डियूटी पर लगाया जाय।
- अवैध शस्त्रों/कारतूसों, शराब एवं विस्फोटक पदार्थो की तस्करी रोकने एवं संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु स्थायी चेक पोस्ट के अतिरिक्त अस्थायी चेक पोस्ट लगाकर व्यक्तियों एवं वाहनों की आकस्मिक चेकिंग करायी जाय।
- माइक्रोलाइट एयर क्राफ्ट, पैराग्लाइडर, हैंगग्लाइडर, ड्रोन्स एवं अन्य मानव रहित विमानों की उड़ानों पर सतर्क दृष्टि रखी जाय।
- गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशालाओं, सरायों की प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की जाये।
- अभिसूचना तन्त्र के अतिरिक्त जनपदीय पुलिस द्वारा भी आसूचना संकलन हेतु विशेष प्रयास किये जायें। आतंकवादी संगठनों/समर्थकों पर विशेष दृष्टि रखी जाय।
- अन्य प्रदेशों के सीमावर्ती जनपदों मे आतंकवादी एवं अन्य संगठनों की गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुये रेल, सड़क एवं हवाई आवागमन पर विशेष सतर्कता बरती जाये।
- चेक पोस्टों को विशेष रूप से सतर्क एवं सक्रिय कर दिया जाय।
- यथा सम्भव प्रशिक्षित वाचर्स ;ूंजबीमतेध्ैचवजजमतेद्ध की सेवाओं का भी उपयोग किया जाय।
- अवैध रूप से निवास कर रहे बंाग्लादेशियों के शरण स्थलों पर निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
- नये किरायेदारों का सत्यापन अवश्य कराया जाय।
- केमिकल्स की दुकानें, जहां से अमोनियम नाईट्रेट जैसे रसायन पदार्थ आसानी से प्राप्त हो सकते हैं, उनके सत्यापन एवं चेकिंग की व्यवस्था बनायी जाय।
- ऐसे निर्मातागण जो प्रिन्टेड सर्किट बोर्ड निर्मित करते हैं, उन्हें चिन्हित कर उन्हें अवगत कराया जाये कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति उनसे कम अथवा बड़ी मात्रा में प्रिन्टेड सर्किट बोर्ड क्रय करने आता है तो उसकी सूचना स्थानीय पुलिस को अवश्य दी जाय।
- तीनों विवादित धार्मिक स्थलों, ताजमहल व अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा योजना के अनुरूप व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
- स्वैच्छिक संगठनों एवं अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों का सहयोग भी प्राप्त किया जाये।
- किसी भी महत्वपूर्ण/लाभप्रद सूचना से सर्व सम्बन्धित को तुरन्त अवगत कराया जाये।