लखनऊ: श्री सुलखान सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा उत्तर प्रदेश के समस्त निवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएॅं दी गयी। उन्होंने कहा है कि दीपोत्सव अंॅधेरे पर उजाले की, बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है। इस त्यौहार को हर्षोल्लास से मनाने के लिये कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना जरूरी है, उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण सावधानी बरतने की सलाह दी है, जो निम्नवत् है।
- किसी स्थान पर लावारिस वस्तुओं या संदिग्ध व्यक्ति के दिखायी देने पर उसकी सूचना तत्काल यूपी-100 पर दें या स्थानीय पुलिस को दें।
- आतिशबाजी करते समय सावधानी बरती जाये। आतिशबाजी सुरक्षित स्थान पर व सावधानी के साथ करें। पर्यावरण के अनुकूल पटाखों का प्रयोग करें।
- जरा सी असावधानी से बच्चों की सुरक्षा के लिये खतरा उत्पन्न हो सकता है, अतः बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें ।
- आतिशबाजी करते समय पानी/बालू आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखें, ताकि आकस्मिकता की स्थिति में उनका प्रयोग कर आग लगने पर भयावह स्थिति उत्पन्न न हो तथा उस पर तत्काल नियंत्रण हो सके।
- दीपावली के अवसर पर जुआ खेलने वाले व्यक्तियों को हतोत्साहित करें।
- अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित होने वाली आपत्तिजनक टिप्पणियों/अफवाहों को तत्काल सम्बन्धित थानों एवं पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में लायें।
- पुलिसकर्मियों का यह कर्तव्य है कि दीपावली के अवसर पर बाजार में खरीददारी करने के लिये निकली महिलाओं की सुरक्षा का समुचित प्रबन्ध करें ।
- मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के अन्तर्गत आने वाले प्रदेश के जनपदों में आतिशबाजी की दुकानों के अस्थाई व स्थाई लाइसेंस धारकों तथा आतिशबाजी/पटाखों की बिक्री पर रोक के सम्बन्ध में पारित आदेशों का अनुपालन किया जाये।
- छठ पूजा के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु ट्रेनों में यात्रा करते हैं। अतः श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा करें तथा ट्रेन के डिब्बों के अन्दर ही बैठें।