19.5 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड में प्रदेश की यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु यातायात समीक्षा बैठक करते हुएः महानिदेशक अनिल के0 रतूड़ी

उत्तराखंड

देहरादून: श्री अनिल के0 रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड में प्रदेश की यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु यातायात समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें उन्होने बताया कि वर्तमान पर्रिदृश्य में यातायात व्यवस्था सुचारु बनाना पुलिस का मुख्य कार्य हो गया है क्योकि अधिकांश जनता इससे प्रभावित है। उत्तराखण्ड राज्य पर्यटन प्रधान राज्य है। भारी संख्या में अप्रत्याशित लोगों का आगमन यहाँ हो रहा है जिससे सड़कों पर भी अत्याधिक यातायात का दबाव बढ़ रहा है । हमें अपने सीमित संसाधनों का प्रयोग करके जनता के हित में कार्य करना है।

उक्त बैठक में श्री अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड, श्री राम सिंह मीणा, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री पुष्पक ज्योति, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री केवल खुराना पुलिस उपमहानिरीक्षक/निदेशक- यातायात, श्री लोकेश्वर सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून, श्री मंजूनाथ टी0सी0, पुलिस अधीक्षक,यातायात हरिद्वार, तथा प्रभारी सीपीयू सहित अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

श्री अशोक कुमार ने बताया गया कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ओवर स्पीड, नशे में वाहन चलाना, रेश ड्राइविंग, ओवरलोडिंग, वाहनों एवं सड़कों की खराब स्थिति तथा अप्रशिक्षित चालक होना है जिनकी रोकथाम करना पुलिस की प्राथमिकता है।

             उक्त बैठक में निम्न बिन्दुओं पर विचार-विमर्श किया गयाः-

  1. दुर्घटना सम्भावित/बोटल नेक/ब्लैक स्पॉट स्थानों का चिन्हीकरण कर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चेतावनी बोर्ड लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
  2. जनपद हरिद्वार एवं ऊधमसिंहनगर में 100-100 तथा जनपद पौड़ी एवं टिहरी में 30-30 यातायात कर्मियों की नियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया गया।
  3. समस्त जनपदों में यातायात जागरुकता के सम्बन्ध में अभियान चलाकर आमजन को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।
  4. सड़कों पर अतिक्रमण के विरुद्घ 133 सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
  5. समस्त जनपदों में नये पार्किंग स्थल विकसित किये जाने का निर्णय लिया गया।
  6. सड़क दुर्घटनाओं के मुख्य कारणों जैसे ड्रंकन ड्राईविंग, रेड लाईट जम्पिंग, ओवर स्पीड, ओवर लोड़िंग, रैश ड्राईविंग, एवं मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाना में  शत-प्रतिशत डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
  7. पार्किंग स्थलों, बाईपास, फ्लाईओवर के निर्माण एवं सड़कों के सुधारीकरण हेतु अन्य सम्बन्धित विभागों एम0डी0डी0ए0, पी0डब्लू0डी0, एन0एच0आई0ए0 आदि से समन्वय स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है।
  8. माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के निर्देशनुसार यातायात जागरुकता हेतु प्रदेश की स्थानीय बोलियों (गढ़वाली,कुमाऊंनी व जौनसारी) में यातायात जागरुकता संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचारित-प्रसारित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More