आजमगढ़: थाना तरवाॅ क्षेत्रान्तर्गत खरिहानी चैराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो मोटर साइकिल सवार चार लोगों को रूकने का इशारा किया गया, चारों बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर मौके से भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर नौरसिया गांव के पास पुनः जवाबी फायरिंग हुई जिसमें आरक्षी श्री विजय यादव मामूली रूप से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल बदमाश वैभव यादव उर्फ छोटू उम्र 27 वर्ष पुत्र हरिनाथ निवासी बागेश्वरनगर थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक 9 एमएम पिस्टल, दो मोबाइल फोन, एक पल्सर मोटर साइकिल बरामद हुई। शेष तीन भागे बदमाशों की तलाश की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त वैभव यादव उर्फ छोटू थाना कोतवाली का माफिया गैंग डी 16 का सक्रिय सदस्य है इसका साथी सचिन पाण्डेय जेल से गैंग का संचालन कर रहा है। अभियुक्त वैभव यादव के विरूद्ध जनपद आजमगढ़ के थाना कन्धरापुर, सिधारी, निजामाबाद, कोतवाली, रानीकी सराय, मुबारकपुर, जहानागंज, तरवाॅ, देवगांव, सरायमीर तथा म0प्र0 के थाना नरसिंहपुर पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, आम्र्स एक्ट, गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 25 अभियोग पंजीकृत हैं, जिसकी गिरफ्तारी पर 15000 रूपये का पुरस्कार घोषित था।
इस संबंध में थाना तरवाॅ पर मु0अ0सं0 104/17 धारा 307 भादवि बनाम वैभव यादव उर्फ छोटू आदि चार अभियुक्त का अभियोग पंजीकृत कर शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-वैभव यादव उर्फ छोटू पुत्र हरिनाथ निवासी बागेश्वरनगर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़।
वैभव यादव उर्फ छोटू का आपराधिक इतिहास
क्रं0सं0 मु0अ0सं0 व धारा थाना
1 निल/13 धारा 41/411 भादवि कन्धरापुर
2 28/13 धारा 307 भादवि कन्धरापुर
3 33/13 धारा 307/506 भादवि सिंधारी
4 208/13 धारा 307 भादवि कन्धरापुर
5 209/13 धारा 352/302/506/120बी भादवि कन्धरापुर
6 269/13 धारा 352/302/506/120बी भादवि निजामाबाद
7 807/13 धारा 392 भादवि कोत0 आजमगढ़
8 832/13 धारा 307/332 भादवि कोत0 आजमगढ़
9 1228/13 धारा 394/397 भादवि नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश
10 147/14 धारा 307 भादवि रानी की सराय
11 164/14 धारा 392/419/420 भादवि रानी की सराय
12 172/14 धारा 392 भादवि निजामाबाद
13 173/14 धारा 394/411 भादवि रानी की सराय
14 185/14 धारा 3/4 गुण्डा अधि0 कोत0 आजमगढ़
15 189/14 धारा 394/397/307/120बी/34 भादवि व 4/27 आम्र्स एक्ट नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश
16 257/14 धारा 392/411 भादवि मुबारकपुर
17 628/14 धारा 393/307 भादवि कोत0 आजमगढ़
18 34/15 धारा 394 भादवि निजामाबाद
19 59/15 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट रानी की सराय
20 281/15 धारा 399/402 भादवि व 25/27 आम्र्स एक्ट नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश
21 42/17 धारा 394/302 भादवि जहानागंज
22 80/17 धारा 392/411!120बी भादवि तरवां
23 90/17 धारा 302 भादवि सरायमीर
24 105/17 धारा 392/411/34 भादवि दवगाॅव
25 110/17 धारा 302/394 भादवि देवगाॅव
बरामदगी
1-एक देशी 9 एमएम पिस्टल, जीवित व खोखा कारतूस
2-दो मोबाइल फोन
3-एक पल्सर मोटर साइकिल